समसामयिक जैव-प्रौद्योगिकी विकास से उत्पन्न चुनौतियों का भारतीय पाश्चात्य नीतिशास्त्र की दृष्टि से समालोचनात्मक अध्ययन/ Dr.Gauri Shankar Jeenagar
By: Jeenagar, Gauri Shankar.
Publisher: New Delhi : Indian Council of social science research, 2018Description: 186p.Subject(s): Biotechnology -- Plant cell biotechnology -- India | human cloning -- IndiaDDC classification: RJ.0178 Summary: इस शोध में इन विषयों के साथ जुड़ी हुई प्रायः सभी प्रकार की नैतिक जटिलताओं को स्पर्श करने का प्रयास किया गया है जो विषय की गहनता को देखते हुए आवश्यक है। • इस शोध में भावी अध्येताओं और शोधार्थियों के लिये उपलब्ध अधिकृत सन्दर्भ सामहीत है | का प्रयोग किया गया है तथा इसका उल्लेख भी यथा स्थान सन्दर्भित किया गया है। जिससे भावी अध्येताओं को सुविधा मिल सकती है। इस शोध के माध्यम से समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का ध्यान इन विषयों पर और आगे चिन्तन हेतु आकर्षित करने का प्रयास किया गया है जिससे वे भविष्य में इन चुनौतियों के समुचित समाधान ढूंढ़ सकें। शोध के लिये उपलब्ध समय और संसाधनों की सीमा को तथा अपने ज्ञान और प्रतिभा की सीमितता को देखते हुए शोध की ये उपलब्धियाँ पूर्णतः तो सन्तोषजनक नहीं मानता परन्तु इनके महत्त्व को लेकर कोई सन्देह नहीं है। इस पूरे शोध प्रबन्ध के लिये यथाशक्ति अध्ययन और इसके प्रस्तुतीकरण के अपने प्रयासों द्वारा मैं जिन निष्कर्षो और सुझावों तक पहुँच पाया हूँ वे भी विनम्रतापूर्वक प्रस्तुत करता है | इस शाखा ने मानव में जीवन का सृजन करने, उसे अपने अनुसार दालने और बदलने की ऐसी क्षमता उत्पन्न करने की वचनबद्धता पूरी की है जिसके परिणामस्वरूप समाज के ढांचे और कार्यप्रणाली के साथ-साथ आचारिक और नैतिक सिद्धान्तों में आमूल परिवर्तन या समुचित संशोधन की मांग प्रस्तुत की है।Item type | Current location | Collection | Call number | Status | Date due | Barcode |
---|---|---|---|---|---|---|
Research Reports | NASSDOC Library | Post Doctoral Research Fellowship Reports | RJ.0178 (Browse shelf) | Not For Loan (Restricted Access) | 52316 |
इस शोध में इन विषयों के साथ जुड़ी हुई प्रायः सभी प्रकार की नैतिक जटिलताओं को स्पर्श करने का प्रयास किया गया है जो विषय की गहनता को देखते हुए आवश्यक है।
• इस शोध में भावी अध्येताओं और शोधार्थियों के लिये उपलब्ध अधिकृत सन्दर्भ सामहीत है |
का प्रयोग किया गया है तथा इसका उल्लेख भी यथा स्थान सन्दर्भित किया गया है। जिससे भावी अध्येताओं को सुविधा मिल सकती है।
इस शोध के माध्यम से समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का ध्यान इन विषयों पर और आगे चिन्तन हेतु आकर्षित करने का प्रयास किया गया है जिससे वे भविष्य में इन चुनौतियों के समुचित समाधान ढूंढ़ सकें।
शोध के लिये उपलब्ध समय और संसाधनों की सीमा को तथा अपने ज्ञान और प्रतिभा की सीमितता को देखते हुए शोध की ये उपलब्धियाँ पूर्णतः तो सन्तोषजनक नहीं मानता परन्तु इनके महत्त्व को लेकर कोई सन्देह नहीं है।
इस पूरे शोध प्रबन्ध के लिये यथाशक्ति अध्ययन और इसके प्रस्तुतीकरण के अपने प्रयासों द्वारा मैं जिन निष्कर्षो और सुझावों तक पहुँच पाया हूँ वे भी विनम्रतापूर्वक प्रस्तुत करता है |
इस शाखा ने मानव में जीवन का सृजन करने, उसे अपने अनुसार दालने और बदलने की ऐसी क्षमता उत्पन्न करने की वचनबद्धता पूरी की है जिसके परिणामस्वरूप समाज के ढांचे और कार्यप्रणाली के साथ-साथ आचारिक और नैतिक सिद्धान्तों में आमूल परिवर्तन या समुचित संशोधन की मांग प्रस्तुत की है।
Indian Council of Social Science Research, New Delhi
There are no comments for this item.